
Chhattisgarh Assembly Congress MLA Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र में सोमवार को कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बीच नोकझोंक के दौरान सदन में ठहाके लगने लगे। मामला तब हुआ जब लखमा सुकमा जिले में सड़क निर्माण का मुद्दा उठा रहे थे।
अजय चंद्राकर का सवाल और लखमा का जवाब
कवासी लखमा ने जैसे ही कहा, “सुकमा जिले में सड़क बन रही है”, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बीच में टोकते हुए पूछ लिया, “दादी, आप कभी सुकमा गए हो?”
इस पर कवासी लखमा (जिन्हें प्यार से दादी कहा जाता है) ने पलटकर जवाब दिया, “तो क्या मैं पाकिस्तान में रहता हूं?”
उनके इस जवाब से सदन में ठहाके गूंजने लगे।
बिना टेंडर के निर्माण पर सवाल
कवासी लखमा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुकमा सहित कई इलाकों में बिना टेंडर के सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण हो रहा है। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर किसके कहने पर ये निर्माण कार्य हो रहे हैं।
अनुपूरक बजट पर भी विरोध
अनुपूरक बजट के मुद्दे पर लखमा ने कहा, “मैं इसका विरोध करता हूं। यह सरकार किसानों, व्यापारियों और बच्चों को ठगने का काम कर रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों से 21 क्विंटल धान को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार अपना वादा निभाने में नाकाम रही है।
अजय चंद्राकर पर तंज
अजय चंद्राकर के बार-बार टोकने पर कवासी लखमा ने चुटकी लेते हुए कहा, “अध्यक्ष की बात भी नहीं मानते, इसीलिए मंत्री नहीं बनाए गए।”
ओपी चौधरी और सरकार पर निशाना
लखमा ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरते हुए कहा, “पढ़े-लिखे वित्त मंत्री हैं, तो बताएं कि किसानों ने धान की फसल इस भरोसे से उगाई थी कि एक-एक दाना 3,100 रुपये में खरीदा जाएगा। मगर कई इलाकों में धान खरीद पूरी तरह ठप पड़ी है।”
उन्होंने लाड़ली बहना योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “योजना का लाभ 100 में से सिर्फ 25 महिलाओं को मिल रहा है। उन्हें भी ठगा गया है।”
मंत्री केदार कश्यप ने किया आरोपों का खंडन
धान खरीद में अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों पर सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि “धान खरीद के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।”
उन्होंने बताया कि 14 नवंबर से 2,739 केंद्रों पर धान की खरीद जारी है और 10.66 लाख किसानों से 50.02 लाख टन धान खरीदा जा चुका है।
कांग्रेस का आरोप: किसानों को हो रहा नुकसान
कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीद में सरकार पूरी तरह विफल रही है।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कांग्रेस नेताओं ने कहा:
- कई केंद्रों पर धान की खरीद बंद कर दी गई है।
- राइस मिलर्स, सोसायटी मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ट्रांसपोर्टर और किसान सरकार से असंतुष्ट हैं।
- धान की पैकिंग के लिए दिए गए जूट के बोरे घटिया स्तर के हैं।
स्थिति पर नजर
सरकार और विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। कवासी लखमा के जवाब और उनकी चुटीली टिप्पणियों ने सदन का माहौल हल्का जरूर कर दिया, लेकिन किसानों और धान खरीद का मुद्दा गंभीर बना हुआ है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।