
गाजीपुर: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के बड़े भाई और सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सिंह (70) का रविवार रात लखनऊ में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे सैदपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत डहन के निवासी और गाजीपुर के प्रमुख व्यवसायी थे।
कमलेश कुमार सिंह लखनऊ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने वाराणसी से गए थे। वहां तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 9:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
उनके परिवार में पत्नी जमुना सिंह, एकलौता पुत्र कृष्ण चंद्र सिंह और तीन पुत्रियां हैं।
उनके निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, रामतेज पांडेय, वृजेन्द्र राय, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा और राजन सिंह सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।