गाजीपुर: पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण पर जोर, गंगा राफ्टिंग टीम का होगा भव्य स्वागतगाजीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला वृक्षारोपण, गंगा एवं पर्यावरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 2024-25 के वृक्षारोपण स्थलों के सत्यापन, गंगा स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण पर खास निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को वर्ष 2024-25 के वृक्षारोपण स्थलों की सूची और तस्वीरें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, इन स्थलों की विभागीय सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा। गंगा नदी में मिलने वाले नालों के लिए लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत फिल्टर चैंबर लगाने और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, नगर पालिका ईओ को “उपवन योजना” के तहत उपयुक्त भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और सभी ग्राम पंचायतों में “ग्राम आर्द्र भूमि समिति” के गठन की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई।
गंगा राफ्टिंग टीम का आगमन
बैठक में यह जानकारी दी गई कि All Women Ganga River Rafting Expedition की टीम 53 दिन की साहसिक यात्रा पर है। यह दल गंगोत्री (उत्तराखंड) से गंगासागर (पश्चिम बंगाल) तक की यात्रा कर रहा है, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ गंगा अभियान को बढ़ावा देना है।टीम 30 नवंबर 2024 को गाजीपुर पहुंचेगी और 1 दिसंबर को यहां से रवाना होगी। इस मौके पर उनके स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीएफओ समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियानों को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह कदम गाजीपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
