गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव में विजिलेंस टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। बिजली चोरी करते पकड़े गए 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, जबकि 23 कनेक्शन काटे गए और 21 लोगों के भार बढ़ाए गए।बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने बथोरिया मोहल्ले में घर-घर जाकर विद्युत कनेक्शन चेक किए। मंगला शर्मा, सेराज अहमद, नजबू और अशफाक समेत कई लोगों पर कार्रवाई की गई। विजिलेंस टीम में उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय, अवर अभियंता चंदन सिंह और अन्य अधिकारी शामिल थे। गांव में टीम की उपस्थिति से अफरा-तफरी मच गई, और कई लोगों ने अपने तार हटा लिए।
