गाजीपुर – पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्वाट, सर्विलांस, और जमानिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 915 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।गिरफ्तारी 20 नवंबर 2024 को करमहरी बॉर्डर के पास चेकिंग के दौरान दोपहर करीब 1:40 बजे हुई। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल (नंबर UP61AN0554) के साथ तस्करों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
प्यारे चौधरी (47 वर्ष), निवासी नरसिंहपुर, जमानिया, गाजीपुर, और अशोक कुमार (24 वर्ष), निवासी तेहरा चौराहा, बिहिया, भोजपुर (बिहार) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ जमानिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामदगी का विवरण:
अवैध हेरोइन: 915 ग्राम (कीमत 2 करोड़ रुपये )वाहन: एक मोटरसाइकिल (UP61AN0554)गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:उप निरीक्षक अजय कुमार, थाना जमानिया उप निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, प्रभारी सर्विलांस टीम स्वाट टीम, जनपद गाजीपुर पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही जारी है।