Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: डीएम की मौजूदगी में राधेश्याम के खेत में हुई क्रॉप कटिंग,...

गाजीपुर: डीएम की मौजूदगी में राधेश्याम के खेत में हुई क्रॉप कटिंग, किसानों को दिए अहम निर्देश

गाजीपुर। गुरुवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में जमानियां तहसील के ग्राम तारनबांध में किसान राधेश्याम के खेत में धान की क्रॉप कटिंग की गई। इस प्रयोग के जरिए फसलों की औसत उपज और उत्पादन का आंकलन किया जाता है, जिससे प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान पर बीमा राशि तय की जा सके।

क्रॉप कटिंग से मिली उपज की जानकारी

क्रॉप कटिंग के दौरान 43.33 वर्ग मीटर (.0043 हेक्टेयर) खेत में धान की कटाई की गई, जिसमें 32.530 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। यह आंकड़े फसलों की सटीक उत्पादकता और औसत उपज का आकलन करने में सहायक होंगे।

किसानों को दिए महत्वपूर्ण सुझाव

जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे अपना धान नजदीकी क्रय केंद्रों पर बेचें, ताकि उन्हें उपज का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसानों को बिचौलियों से बचने और अपने खेतों में पराली न जलाने की सलाह दी, जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियां अभिषेक कुमार, तहसीलदार रामनारायण, अपर सांख्यकीय अधिकारी अनुराग जगत श्रीवास्तव, कानूनगो अजय कुमार यादव, लेखपाल राजकुमार, एसबीआई इंश्योरेंस प्रतिनिधि शैलेन्द्र तिवारी और ग्राम प्रधान मेनिका यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह क्रॉप कटिंग अभियान किसानों को जागरूक करने और कृषि क्षेत्र में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button