Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsभाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों संग देखी फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट"

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों संग देखी फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट”

गाजीपुर। गोधरा कांड पर आधारित सत्य घटना को उजागर करने वाली फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” का नगर के एन वाई सिनेमा हॉल में आज विशेष प्रदर्शन किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए इस शो में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता और धैर्य के साथ फिल्म देखी।

जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा, “राजनीतिक तुष्टिकरण के चलते देश के इतिहास और कई सत्य घटनाओं को दबा दिया गया था। गोधरा कांड भी इन्हीं में से एक था। यह फिल्म उन सच्चाइयों को जनता के सामने लाने का प्रयास है।”राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने फिल्म देखने के बाद कहा, “यह फिल्म देश की घटनाओं और समाज में हो रही वास्तविकताओं को समझने का एक अवसर है। इसे सभी को देखना चाहिए।

“कार्यक्रम के दौरान सिनेमा हॉल के निदेशक संजीव कुमार सिंह बंटी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत और आभार प्रकट किया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, प्रो. शोभनाथ यादव, ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित कई कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button