गाजीपुर, उत्तर प्रदेश – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गाजीपुर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र कुमार जैन को गंभीर भ्रष्टाचार और कर्तव्य में लापरवाही के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री श्री नितिन अग्रवाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के बाद विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
