Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाज़ीपुर - श्रीराम-केवट का करुणा से भरा संवाद, दर्शकों की आंखें हुईं...

गाज़ीपुर – श्रीराम-केवट का करुणा से भरा संवाद, दर्शकों की आंखें हुईं नम

गाजीपुरअति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में 4 अक्टूबर शुक्रवार की शाम को विश्वेश्वरगंज स्थित पहाड़ खां पोखरा पर श्रीराम-केवट संवाद और श्रीराम के गंगा पार जाने की लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी और कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल द्वारा श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की आरती की गई।

लीला में दिखाया गया कि वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और सीता श्रृंगवेरपुर पहुंचते हैं और निषाद राज केवट से गंगा पार करने के लिए नाव की व्यवस्था करने को कहते हैं। केवट, प्रभु श्रीराम की भक्ति से भाव-विभोर होकर पहले उनके चरण धोने का आग्रह करता है, जिससे श्रीराम के चरण कमलों का स्पर्श उसकी नाव को नारी में परिवर्तित न कर दे। इस भक्ति-भावना से प्रसन्न होकर देवताओं द्वारा पुष्प वर्षा होती है और श्रीराम केवट को अविरल भक्ति का वरदान देते हैं।

लीला के इस मार्मिक प्रसंग को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button