गाज़ीपुर – ब्लॉक संसाधन केंद्र बिरनो में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 43 उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के कक्षा 6, 7 और 8 के 129 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में गणित और विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना और उन्हें शैक्षिक रूप से प्रोत्साहित करना है।
प्रतियोगिता का निरीक्षण डायट प्रवक्ता डॉ. हरिओम प्रताप यादव ने किया और यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा नकल-विहीन संपन्न हो। खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए, जबकि शीर्ष 50 बच्चों को विशेष रूप से पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन 50 चयनित बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए भी भेजा जाएगा।
इस आयोजन में एआरपी नागेंद्र यादव, नवीन सिंह, हवलदार यादव समेत अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रामजी विश्वकर्मा, प्रमोद तिवारी, शिवलोचन यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।