
गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के बेसों नदी के पुल पर दो लड़के स्नान व नदी में लंबी-लंबी छलांग लग रहे थे। इसी वक्त बेसों नदी के पानी की जलस्तर में दोनों लडके डूबने लगे मौके पर उपस्थित लोगों में चीख पुकार होने लगी ।जिसमे उपस्थित कुछ लोगों ने एक बाहर निकाल लिया जबकि दुसरे यूवक काल के गाल में समा गया।
ग्रामीणों ने बताया सिधार गाँव का 21वर्षीय चंचल राम की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि खितिरपुर निवासी मुस्कान शाह 18वर्ष कों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर परिजन भी रोने बिलखने लगे। शादियाबाद थानाध्यक्ष श्याम जी यादव ने बताया कि मृत्यु कुशल को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है।