
हापुड़ जिले में शनिवार को एक महिला और उसकी बेटी का शव उनके घर के अंदर मिला। पुलिस को शक है कि लूट के प्रयास के दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
पीड़ितों की पहचान 60 वर्षीय कौसर जहां और 25 वर्षीय खुशबू के रूप में हुई है, जो हापुड़ के खिचरा गांव की निवासी थीं।
पुलिस के अनुसार, गांववालों ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा और दोनों के शव अंदर पाए।
हापुड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि दोनों महिलाओं की हत्या गला दबाकर चार से पांच दिन पहले की गई हो सकती है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि कौसर के पति का पहले ही निधन हो चुका था, और घर में सिर्फ कौसर और खुशबू ही रहती थीं।