गाजीपुर ( बिरनो )सेना मेडल विजेता कारगिल अमर शहीद कमलेश सिंह का 26 वां शहादत दिवस बिरनो थाने के सामने स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, श्रद्धांजलि सभा करके मनाया गया।इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेन्द्र राय व पूर्व जिलाध्यक्ष रामतेज पांडेय ने कहा कि गाजीपुर वीरों की धरती है। इस धरती के शुरवीरो को समय समय पर सेना के सर्वोच्च पुरस्कारों से भी पुरस्कृत किया गया है। कारगील युद्ध मे जब देश को बलिदान कि आवश्यक्ता हुई ।इस शहीदी धरती गाजीपुर के वीर नौजवानो ने आगे बढकर अपनी कुर्बानी देश के लिए दिया। उनमें से ही शहीद कमलेश सिंह एक प्रमुख नौजवान रहे ।जिन्होंने कारगिल युद्ध मे प्रथम शहादत देकर परिवार सहीत गाजीपुर का नाम रोशन किया। बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि अपने जीवन का बलिदान देकर राष्ट्र के सीमाओं कि रक्षा करने वाले शहीद कमलेश सिंह ने गाजीपुर के लोगों तथा इतिहास को गौरवान्वित किया है। मातृभूमि कि रक्षा तथा राष्ट्र सम्मान के लिए अपने जान कि बाजी लगाकर आने वाली पिढ़ीयो को प्रेरणा प्रदान करने वाले वीरता और बहादुरी के प्रतीक शहीद कमलेश सिंह कि शहादत क्षेत्र के लिए गर्व है।ऐसे वीर पुरूष को हृदय की गहराईयों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, सपा नेता डॉ रमाशंकर राजभर ,पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा सुभाष राम ने कहा कि शहीद कमलेश सिंह जी ने जो शहादत दिया वह गाजीपुर को देश के स्वर्णिम इतिहास मे अमर कर गया कमलेश सिंह जी के शहादत ने इस क्षेत्र ही नही वरन देश के युवावों के लिए प्रेरणा का कार्य किया। युवा शहीद से प्रेरणा लेकर भारत को मजबूत करने का कार्य करें। कार्यक्रम में दुर्गेश श्रीवास्तव, अमित सिंह,मन्नू राजभर, रामलाल सिंह घूरा, प्रदीप श्रीवास्तव,संतोष सिंह, टुनटुन सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।