
गाजीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुरखुर्द गांव में खुल रही देसी शराब की नई दुकान को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली। शुक्रवार को महिलाओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने दुकान के सामने एकत्र होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना था कि यह दुकान गांव के मुख्य रास्ते पर खोली जा रही है, जहां से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग प्रतिदिन गुजरते हैं। दुकान खुलने से न केवल गांव में अशांति फैलेगी बल्कि युवाओं में शराब की लत भी बढ़ेगी। ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई कि इससे चोरी जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं और महिलाओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।

प्रदर्शनकारियों ने दुकान की लोकेशन पर विशेष आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित दुकान कृषक महाविद्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर है। इसके अलावा 100 मीटर की दूरी पर सरकारी छात्र हॉस्टल और कोचिंग सेंटर भी स्थित हैं। ऐसे में इस स्थान पर शराब की दुकान खोलना पूरी तरह अनुचित है।
सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के.पी. सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने कहा कि यदि दुकान मानकों के अनुसार नहीं है तो इसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इस मामले में उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दें।
वहीं, आबकारी निरीक्षक राहुल सरोज ने बताया कि दुकान सभी नियमों और मानकों के अनुरूप खोली जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुकान मुख्य हाईवे से सटी है, लेकिन इसका प्रवेश द्वार पीछे की ओर रहेगा ताकि लोगों को असुविधा न हो।
थाना अध्यक्ष के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और फैसला किया कि वे इस मुद्दे को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलेंगे और शराब की दुकान को हटवाने की मांग करेंगे।
