बरेली में एक युवक पर नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म के बाद उसे चलती ट्रेन के आगे फेंकने का आरोप लगा है. इस हादसे में लड़की के शरीर के दो टुकड़े हो गए.
यूपी के बरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर नाबालिग लड़की का धर्म-परिवर्तन कराने और दुष्कर्म के बाद उसे चलती ट्रेन के आगे फेंकने का आरोप लगा है. इस हादसे में लड़की के शरीर के 2 टुकड़े हो गई व.मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जैसे ही घटना की खबर इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने केस दर्ज जांच–पड़ताल शुरू कर दी है. हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया है.
बता दें कि आरोपी और पीड़ित अलग–अलग समुदाय के हैं. ऐसे में घटना के बाद से स्थानीय पुलिस–प्रशासन अलर्ट है.आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में tपीड़ित पक्ष ने लिखा है कि थाना फतेहगंज पूर्वी की रहने वाली की नाबालिग (15 वर्ष) को फरियाद हुसैन नाम का युवक पिछले 7 महीने से परेशान कर रहा था. इससे वह डरी–सहमी रहती थी. फरियाद ने उसका धर्म परिवर्तन भी करा दिया था और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था.
एफआईआर के मुताबिक, 8 मई को उनकी बेटी क्षेत्र के एक कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए गई थी तभी उनकी बेटी को रास्ते में ही आरोपी फरियाद ने जबरन बाइक पर बैठा लिया. फिर सुनसान जगह लेजाकर बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे ट्रेन के आगे धकेल दिया. ट्रेन की चपेट में आने से बेटी की कटकर मौत हो गई.

बरेली पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, रिपोर्ट छात्रा की मां दर्ज कराई है। बरेली के फतेहगंज पूर्वीथाना क्षेत्र की 15 वर्षीय छात्रा ने कटरा के एक इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम मेंएक विषय में उसके अंक कम आए थे। बुधवार सुबह वह इम्प्रूवमेंट परीक्षा का फार्म भरने के लिए कॉलेज जारही थी। आरोप है कि क्षेत्र के निवासी फरियाद ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया। बहगुल नदी पुल की रेलवे पटरी पर ले गए। वहां छात्रा के साथ रेप किया और ट्रेन के आगे फेंक दिया। जहां कटकर उसकी मौतहो गई। वहां मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने देखा कि युवकों ने पहले उससे मारपीट की, फिर ट्रेन के आगे धकेलदे दिया। ट्रेन से कटकर उसके दो टुकड़े हो गए।
गुरुवार सुबह दर्ज की गई एफआईआर
सूचना पर छात्रा की मां पहुंची। मुकदमा दर्ज करने को लेकर मीरानपुर कटरा और फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस देर रात तक सीमा विवाद में ही उलझी रही। रात में हिंदू संगठनों के शव को लेकर थाने पर हंगामे केबाद फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज करने को राजी हुई। आरोप है कि पुलिस ने रातभर कई बार पीड़िता की मां से तहरीर बदलवाई। गुरुवार सुबह एफआईआर लिखी गई। शाहजहांपुर में शव कापोस्टमॉर्टम कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक बरेली ने कहा कि एफआईआर 302, 506, 376, 363 मेंदर्ज की गई है। सीओ फरीदपुर गौरव सिंह का कहना है कि आरोपी फरियाद को गिरफ्तार कर लिया गयाहै। इस बीच कटरा रेलवे स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद हनीफ का कहना है कि अप लाइन पर बनारस से बठिंडाजा रही समर स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने लड़की के कटने की जानकारी दी थी। तब अप लाइन पर आनेवाली चंपारण एक्सप्रेस को मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। रात 11:40 बजे ट्रेनों का संचालनशुरू कराया गया।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।