गाज़ीपुर – कासिमाबाद में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कैबिनेट मंत्री व जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर के माध्यम से तहसील अध्यक्ष कासिमाबाद जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है, जो प्रदेश के 18 मंडलों, 75 जनपदों और 551 तहसीलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को सरकारी सुविधाएं, सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पत्रकारों ने मांग की कि तहसील स्तर पर संवाददाताओं को मान्यता देने संबंधी शासनादेश में संशोधन कर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान की जाए। साथ ही पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला, मंडल और तहसील स्तर पर स्थायी समितियों का गठन कर उनकी नियमित बैठकें कराई जाएं।
ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा, प्रदेश स्तरीय पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में संगठन के प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग भी की गई। इसके अलावा लखनऊ स्थित दारुलशफा में संगठन के कार्यालय हेतु नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराने और ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन की मांग उठाई गई।














