गाजीपुर – नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने 13 जुलाई 2025 को असांव रोड के पास दो ट्रैक्टरों से 788.28 लीटर अवैध अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4.5 लाख रुपये है। इस दौरान 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है।