गाज़ीपुर – दुल्लहपुर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पुर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता अशोक चौहान उर्फ पप्पू के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया l इस मौके पर जलालाबाद के शिव मंदिर पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साफ सफाई करने के पश्चात युवा नेता नारायण गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी एवं सज्जनता के प्रतीक थे ,अपने प्रधानमंत्री काल में जब वह अपने आवास जाने लगे तो प्रशासन ने रास्ते में पड़े झुग्गी झोपड़ी को हटाने का कार्य शुरू कर दिया यह जानकारी जब उनको हुई तो उन्होंने से गरीबों की झोपड़ी हटाने को मना कर दिया, हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिएl राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने

जब खादी वस्त्र के खिलाफ आंदोलन चलाया तो उन्होने बिहार में एक गरीब महिला को निर्वस्त्र देखकर अपनी धोती उतार कर उनके तन ढकने का काम किया, और उसी दिन से उन्होंने वस्त्र का त्याग किया इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था l देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जी को स्वच्छता के नाम पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील किया था,

जिसके तहत आज दर्जनों की संख्या में जलालाबाद शिव मंदिर पर सफाई अभियान चलाया गयाl कार्यक्रम में मुख्य रूप से बूथ प्रमुख सुदेश चौहान, सोमेश्वर चौहान, नागेंद्र सिंह, शिव शिवसागर विश्वकर्मा, बीके चौहान ,रामप्यारी यति, रामराज चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनजीत मद्धेशिया, नमन पांडे, कृष्ण कुमार यादव ,अवधेश राम हरिश्चंद्र चौहान, सुभाष सरोज ,आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल पांडेय एवं संचालन देवेंद्र चौहान ने किया।
